सीएम के काफिले की 19 गाडिय़ा अचानक सड़क पर बंद,डीजल में मिला पानी,पढ़ें खबर-cm latest news

cm latest news राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। सीएम का काफिले में मौजूद 19 गािडय़ों के अचानक सड़क पर बंद हो जाने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद अफरा तफरी मच गयी। खबर मध्यप्रदेश के रतलाम से जुड़ी है। जहां पर रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव- एमपी राइज 2025 होने जा रही है। सीएम के काफिले के लिए इंदौर से आई 19 इनोवा कार गुरुवार रात पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी पर जाकर एक के बाद एक बंद हो गईं।इससे हड़कंप मच गया। गाडिय़ों के टैंक खोलकर देखे गए तो उनमें डीजल के साथ पानी निकला। रात में ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पेट्रोल पंप को सील कर दिया। फिर इंदौर से दूसरी गाडिय़ों का अरेंजमेंट किया।

 

दरअसल, आज कॉन्क्लेव में सीएम के अलावा कई वीआईपी भी आएंगे। जिला प्रशासन के अधिकारी गुरुवार दिनभर से इसके लिए तैयारियों में जुटे थे। इसी के मद्देनजर पुलिस ने सीएम कारकेट का ट्रायल भी किया।
रात करीब 10 बजे सीएम कारकेट की 19 इनोवा कारें शहरी सीमा के डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंचीं। डीजल भरवाने के बाद गाडिय़ां आगे बढ़ीं तो कुछ दूर जाकर रुक गईं। धक्का लगाकर गाडिय़ों को सड़क के किनारे खड़ा करना पड़ा।

 

19 इनोवा कारों के साथ एक साथ बंद होने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी और दूसरे अफसर मौके पर पहुंचे। गाडिय़ों के डीजल टैंक खुलवाए। मालूम पड़ा कि गाड़ी में 20 लीटर डीजल डलवाया तो उसमें 10 लीटर पानी निकला। यह स्थिति सभी गाडिय़ों में दिखीं। इस दौरान एक ट्रक ने भी करीब 200 लीटर डीजल डलवाया था। वह भी थोड़ा चलने के बाद बंद हो गया। तब अधिकारियों ने भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर को बुलाया। उसने अधिकारियों के सामने डीजल टैंक में बारिश के कारण पानी रिसाव होने की आशंका जताई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!