पुलिस ने किया नेटवर्क का खुलासा,अब तक 8 गिरफ्तार,दो गाडिय़ां जब्त,देखें वीडियो-Bikaner Big Crime Update

Bikaner Big Crime Update तंत्र मंत्र विद्या से और तीन की मौत से जुड़ा मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों तंत्र मंत्र विद्या से पैसे दोगुने करने का झांसा देकर लाखों रूपए ऐंठने और तीन की संदिग्ध परिस्थितियों के मौत के मामले में पुलिस ने आज बड़ा खुलासा किया है। खाजुवाला में आज बीकानेर एसपी कावेन्द्र सागर ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। बीकानेर पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना तांत्रिक बाबा समेत अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी सागर ने बताया कि इस मामले में तेलंगाना निवासी मुख्य आरोपी बी. शिवा को गिरफ्तार कर खाजूवाला लाया गया है। पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक बाबा और उसके गिरोह ने तंत्र विद्या के नाम पर लोगों से पैसे डबल करने का झांसा देकर भारी ठगी की थी।

 

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने मर्डर केस को अंजाम देने के लिए पहले पीडि़तों के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया। पुलिस जांच में सामने आया कि तांत्रिक बाबा और उसके साथी 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की छोटी रकम को तांत्रिक विद्या तरीके से डबल कर दिखाकर पीडि़तों का विश्वास जीता और इसी तरह धीरे-धीरे रकम बढ़ाकर 50 लाख रुपये तक का फर्जीवाड़ा कर लिया गया।

 

इस पूरे नेटवर्क में सलमान नामक आरोपी ने 50 लाख रुपये गायब किए पुलिस ने सलमान से 40 लाख रुपये और उसके साथी मुस्ताक से 10 लाख रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा यूपी और दिल्ली नंबर की दो कारें भी पुलिस ने जब्त की हैं, जिनका उपयोग वारदात में किया गया था।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया जिसमें एएसपी कैलाश सांधु, सीओ अमरजीत सिंह चावला, बीकानेर साइबर टीम, खाजूवाला पुलिस, सहित कई थाना प्रभारियों को शामिल किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और बनारस पुलिस की भी सहायता ली गई।

 

पुलिस ने अब तक मुख्य तांत्रिक समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सागर ने बताया कि मामले में और भी कडिय़ां जुड़ रही हैं तथा पुलिस आगे भी जांच कर रही है फिलहाल पुलिस इस ट्रिपल मर्डर और ठगी के पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। आने वाले दिनों में इस प्रकरण में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। बता दे कि बीते दिनों खाजुवाला में तंत्र मंत्र विद्या के नाम पर लाखों रूपए ऐंठ लिए और तीन लोगों को नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया था। जिसके चलते तीन की मौत हो गयी थी। पुलिस इसी मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए तांत्रिक तक पहुंच पायी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!