अन्य राज्यों की शराब बेचने वालों की खैर नहीं,होंगे लाइसेंस रद्द-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ रवि कुमार सुरपुर की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व संग्रहण प्रगति की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। संभागीय आयुक्त सभागार में हुई बैठक में डॉ सुरपुर ने खान, परिवहन, आबकारी, स्टेट जीएसटी, स्टांप एंड रजिस्ट्री की पिछले डेढ़ महीनों की समीक्षा करते हुए राजस्व संग्रहण बढ़ाने के निर्देश दिए।

आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए डॉ सुरपूर ने कहा कि बार, होटल और मैरिज पैलेस में अगर अन्य राज्यों की शराब बिकती मिले तो लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करें। होटल और मैरिज गार्डन में बिना ओकेजनल लाइसेंस के शराब की बिक्री ना हो। डॉ सुरपुर ने हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में हरियाणा, पंजाब से आने वाली शराब की अवैध गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही संभाग के सभी जिलों समेत बीकानेर के नोखा, खाजूवाला क्षेत्र में हथकढ़ शराब को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

 

परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान आरटीओ अनिल पंड्या ने बताया कि तीन नवाचारों ई रवन्ना, ऑडिट पैरा और अनकंपाउंडेट चालान से राजस्व प्राप्ति में बढ़ोतरी हुई है। संभागीय आयुक्त ने इन नवाचारों की जानकारी परिवहन कमिश्नर को देने की बात कही। साथ ही इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकिंग को लेकर जानकारी दी। उन्होने कहा कि ओवरलोड गाडिय़ों को चीज करने की कार्रवाई की जा रही है। डीटीओ ने बताया कि ओटीटी को बढ़ाया गया है। खान विभाग के अधिकारियों ने कहा कि खनन के नए परमिट जारी करने के कवायद की जा रही है।

 

बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, आरटीओ अनिल पंडया, अतिरिक्त कमिश्नर स्टेट जीएसटी कांति लाल जसोल, डीआईजी स्टांप मनीषा लेघा, एसएमई एन.के.बैरवा, डीटीओ बीकानेर भारती नथानी, जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार समेत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू के संबंधित अधिकारी वीसी के जरिए उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!