You are currently viewing काम करते समय अचानक हुई तबीयत खराब और हो गयी मौत

काम करते समय अचानक हुई तबीयत खराब और हो गयी मौत

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। काम करते समय अचानक तबीयत खराब हो जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। खबर छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के 415 आरडी खरबारा में 29 मई की है। इस सम्बंध में मृतक के परिजन महाराज जी ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके दामाद मुरारी दर्वे बीआरे रोड़ पर कार्य करते समय अचानक से तबीयत खराब हो गयी और इलाज के दौरान मौत हो गयी।