राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार की देर शाम को मौसम ने करवट ली और एकबारगी आमजन को राहत दी है। देर शाम को उठी आंधी के बाद रिमझिम ने मौसम सुहाना कर दिया है। जिसके चलते हर कोई आराम की हवा लेता नजर आ रहा है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले दो-तीन दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि उमस से लोग बेहाल है। इस बार नौतपा बेअसर होता दिखाई दे रहा है। नौतपा शुरू होने के बाद से लगातार आंधी और हल्की बारिश के चलते गर्मी का अहसास कम हुआ है। हीटवेव भी इस बार नौतपा में कम हुई है।
