You are currently viewing बीछवाल: हत्या के मामले में फरार 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

बीछवाल: हत्या के मामले में फरार 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हत्या के मामले में फरार चल रहे दस हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने करीब 11 माह पुराने हत्या के मामले में यह गिरफ्तारी है। पुलिस टीम ने हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए कोटगेट क्षेत्र में रहने वाले प्रकाश चांगरा को गिरफ्तार किया है। जिस पर दस हजार के इनाम की घोषणा की गयी थी। पुलिस टीम ने प्रदीप के लोकेशन से जुड़ी गतिविधियों को मॉनिटरिंग करते हुए सूचनाएं प्राप्त की और गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रकाश हत्या के बाद मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,हरियाणा,दिल्ली,हिमाचल,पंजाब में फरारी काटी। प्रदीप के खिलाफ पूर्व में भी हत्या,मारपीट,अवैध हथियारों से जुड़े 7 मामले दर्ज है और तीन वारंट में फरार चल रहा था।
यह है मामला- 3 जुलाई को परिवादी सदाम ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि अपने परिवार के साथ शोभासर से बारात से लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुछ लोग गाडिय़ों में सवार होकर आए और उनकी गाडी को रोक लिया। जिसके बाद आरोपिोयं ने हाथों में पिस्टल से फायर किया और जान से मारने की नियत हमला किया। इस हमले में परिवादी के भाई शाहरूख की मौत हो गयी।