You are currently viewing शादी के तीन दिन बाद दपंति सहित तीन की मौत,लगी गाड़ी के आग-Rajasthan News

शादी के तीन दिन बाद दपंति सहित तीन की मौत,लगी गाड़ी के आग-Rajasthan News

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। शादी के तीन दिन बाद ही नवदपंति और एक बच्चे की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना झालावाड़ के अकलेररा थाना क्षेत्र मेंं मंगलवार की रात को करीब 9 बजे के आसपास की है।

जहां पर शादी के तीन दिन बाद मंदिर में दर्शन कर वापस लौटते समय दंपती की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दंपती और एक बच्चा उछलकर सड़क पर गिरे। बाइक घिसटती हुई 20 फीट दूर चली गई और डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। बच्चे और महिला की मौके पर ही मौत गई, जबकि युवक ने प्राइवेट अस्पताल इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार बारां जिले के सारथल थाना क्षेत्र के बाबड़ गांव निवासी धनराज भील, उसकी पत्नी खुशबू भील और परिवार के सुमित भील मंगलवार को झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र में होड़ा गांव स्थित माताजी मंदिर दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के बाद रात को तीनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे, तभी अकलेरा क्षेत्र में परवन नदी पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।