You are currently viewing 10 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म,पडोसियों पर आरोप

10 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म,पडोसियों पर आरोप

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 10 वर्षीय नाबालिग के साथ पडोसियों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा है। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऊन फैक्ट्री में काम करने वाला श्रमिक परिवार थाना क्षेत्र में रहता है।

 

पति-पत्नी काम पर चले जाते थे और 10 साल की बच्ची घर पर अकेली रहती थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले पश्चिम बंगाल निवासी नरेश प्रधान और रिंकू बर्मन बच्ची को डरा-धमकाकर उससे दुष्कर्म करते थे। पुलिस के अनुसार अभियुक्त नरेश श्रमिकों को बंगाल से लाकर बीकानेर की फैक्ट्रियों में काम दिलाता है। पीडि़ता के माता-पिता को भी फैक्ट्री में मजदूरी पर लगवाया और इसलिए उसका घर आना-जाना था।

उसे अकेले में जान से मारने की धमकी देते और दुष्कर्म करते। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि नरेश ने पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया और रिंकू उसका सहयोग करता था। इस दौरान पीडि़ता के कपड़ों पर ब्लड देखकर परिजनों को शक हुआ और उससे पूछा तो वारदात का पता चला। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।