राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। छत की पट्टी चढ़ाते समय पट्टी टूट जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के कोलायत में 17 मई की सुबह की है। इस सम्बंध में मृतक के बेटे राकेश मेघवाल ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता भंवरलाल मकान में काम करतेे समय छत पर पट्टी चढ़ाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पट्टी टूट कर उसके पिता पर गिर गयी। जिससे उसके पिता को गंभीर चोटें आयी। जिसके चलते उसके पिता की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
