mgsu update
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तनाव के चलते सभी कुछ स्थगित कर दिया गया था। जिसमें एमजीएसयू से जुड़े विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी शाामिल थी। आज स्थितियां पूर्णतया सामान्य होने की अग्रसर होने के कारण आज एमजीएसयू ने विद्यार्थियों के लिए अब परीक्षाओं की तिथियों का एलान कर दिया है।
स्थगित की गई परीक्षाएं अब 15 मई से पुन: शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संबंधित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चायल ने जानकारी दी कि सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 12 मई को दोपहर 12 बजे से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होना शुरू हो गए है। छात्र अपने लॉगिन विवरण के माध्यम से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों से समय पर केंद्र पर पहुंचने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
डूंगर महाविद्यालय में 13 मई से शिक्षण कार्य पुन: शुरू हो जाएगा। सभी विद्यार्थी मंगलवार से कक्षाओं में आना प्रारंभ करें। पूर्व में स्थगित प्रायोगिक परीक्षाओं का नया कार्यक्रम बुधवार को जारी किया जाएगा।
