राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क किनारे खड़ी युवती को टक्कर मारने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में जैसा निवासी हंसराज ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 4 मई की शाम की है। इस सम्बंध मेंं प्रार्थी ने बताया कि उसकी भतीजी सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान बाइक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी भतीजी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
