Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बॉर्डर पर तनाव की स्थितियों के बीच आज सुबह बीकानेर के नाल में रेड़ अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद बीकानेर पुलिस ने भी आमजन से अपील की है। बीकानेर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि खेत,खाली स्थान या कहीं भी बमनुमा,ड्रोन,हथियार जैसी कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो उसके नजदीक ना जाए साथ उसे किसी भी प्रकार से छुने का काम ना करें। पुलिस ने अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध वस्तु के दिखने पर तुरंत प्रभाव से स्थानीय प्रशासन,पुलिस को सूचना दें। संदिग्ध वस्तुओं से उचित दुरी बनाए रखे और उसकी फोटो,वीडियो ना बनाए। बीकानेर पुलिस ने अपील की है कि जरूरत हो तो ही घर से निकले और जिला प्रशासन की गाइड़लाइन की पालना करें। किसी भी भ्रामक समाचारों,अफवाहसें से सावधान रहे और सावधान करें। एक जागरूक और कर्तव्यनिष्ठ देशवासी होने का फर्ज निभाए।
