राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। करंट लगने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के चक 2 एमडीएम मोडायत में 6 मई की शाम की है। इस सम्बंध में मृतक के भाई संजय ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई नरेन्द्र खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
