राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दस हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। जिस पर बीकानेर सहित चार जिलों में करीब डेेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज है। इस सम्बंध में जसरासर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना जसरासर ने पेट्रोल पंप लूट के मामले में 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार आरोपी प्रेम उर्फ ओमप्रकाश नागौर जिले का रहने वाला है। जिसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ बीकानेर,चुरू,नागौर,जयपुर में कुल 17 मुकदमें दर्ज है। जिनमें अधिकांश मुकदमें धोखाधड़ी से जुड़े है। बता दे कि 11 अप्रैल को आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ बिना नंबरी गाड़ी में कई पेट्रोप पंपों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
