You are currently viewing बड़ी खबर:पकड़े गए दो जासूस,भेज रहे थे सेना से जुड़ी जानकारी,पढ़ें खबर-National News 

बड़ी खबर:पकड़े गए दो जासूस,भेज रहे थे सेना से जुड़ी जानकारी,पढ़ें खबर-National News 

National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। आंतकी हमले के बाद अमृतसर से दो पाकिस्तानी जासूस पकड़े गए है। अमृतसर रूरल पुलिस ने शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के दो लोगों को पकड़ा है, जिनपर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट होने का आरोप है। आरोपी पाकिस्तानी जासूस अमृतसर में रह कर वहां से जुड़ी इंडियन आर्मी की जानकारी और अमृतसर एयरबेस की जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा रहे थे।
पुलिस ने जांच में कंफर्म किया है कि दोनों जासूस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहे थेद्ध ये आईएसआई एजेंट आर्मी की मूवमेंट और अमृतसर एयरबेस की फोटो और वीडियो एक फोन के जरिए आईएसआई को भेज रहे थे। इसके लिए उन्हें सिमकार्ड और फोन उपलब्ध कराया गया था।