You are currently viewing भीषण गर्मी के बीच बीकानेर संभाग के इस जिले में स्कूलों के समय में बदलाव-Bikaner News 

भीषण गर्मी के बीच बीकानेर संभाग के इस जिले में स्कूलों के समय में बदलाव-Bikaner News 

Bikaner News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बीकानेर संभाग में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। श्रीगंगानगर कलक्टर डॉ. मंजू ने इस सम्ंध में आदेश जारी किए है। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने आदेश जारी कर बताया कि जिले में संचालित सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल अब सुबह 7:30 से 11 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश सत्रांत तक प्रभावी रहेगा। हालांकि, विद्यालयों के शिक्षक और अन्य कर्मचारी पूर्ववत समयानुसार अपनी सेवाएं देंगे। वहीं बीकानेर में भी अभिभावक इंतजार कर रहे हैं कि स्कूलों के समय में क्या बदलाव होगा।