Weather report
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भीषण गर्मी के साथ राहत की छीटों ने कुछ राहत तो दी है लेकिन ये छीटें गर्मी से निजात नहीं दिला पाए। बीकानेर में गुरूवार को बीकानेर में भीषण गर्मी के बाद शाम को आंधी,बारिश से कुछ राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 19 से 21 अप्रैल तक तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। प्रदेश के 9 जिलों में लू का अलर्ट है। वहीं, गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश के बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिली। भीषण गर्मी को देखते हुए बाड़मेर और जैसलमेर में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 8वीं तक के स्टूडेंट्स का स्कूल टाइम बदला गया है। अब स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 11 बजे तक रहेंगे। बाड़मेर में यह आदेश 16 मई तक लागू रहेंगे।
हीटवेव का अलर्ट,इन जिलों में गर्मी के चलते बदला गया स्कूलों का समय-Weather report

Leave a Comment