Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेड़कर की जन्मजंयती पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसके पोस्टर का विमोचन आज शनिवार को शाम को डॉ. भीमराव अंबेड़कर सर्किल पर किया गया। रक्तदान शिविर कल रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे से तीन बजे तक मेजर पूर्ण ङ्क्षसह सर्किल रेलवे क्लब में होगा। पोस्टर विमोचन के दोरान सचिव साजन कुमार जावा, जिला अध्यक्ष डॉ सीताराम मोहरिया, अजय विराट, माइकल पंडित, डॉ कालूराम मेघवाल, राज कुमार पन्नु, इलू चांवरिया, कमल चांवरिया, सुरेंद्र पंडित, प्रभात गहलोत, उत्तम जावा, राहुल लोट, आकाश धवल, चंद्रेश जीनगर, अनिक पंडित, मोहित पंडित, बॉबी चांवरिया अजय जावा, रोहित जावा, अजाक (अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन) तथा ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन एवं भारतीय जीवन बीमा निगम अनुसूचित जाति/ जनजाति बुद्धिस्ट कर्मचारी एवं अधिकारी कल्याण एसोसिएशन बीकानेर सहित अनेक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता मोजूद रहें।
