You are currently viewing श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में 108 कन्याओं का पूजन

श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में 108 कन्याओं का पूजन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नवरात्रि की महानवमी के पावन अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण जी मंदिर, शिवबाड़ी में रविवार सुबह विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में 108 कन्याओं का पूजन एवं उन्हें भोजन करवाया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी नरेश शाकद्वीपीय ने बताया कि महानवमी के दिन कन्या पूजन करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनकी पूजा की जाती है।
पूजन के दौरान धार्मिक विधि-विधान से कन्याओं का तिलक, आरती व पुष्प अर्पण कर पूजन किया गया और उन्हें भोग व प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा के माहौल से गूंज उठा।
आयोजन में नरेन्द्र शर्मा, दीपेन्द्र सिंह, निरंजन शर्मा, चन्द्रसिंह, मोहित, अनिल, नरेन्द्रसिंह, पवन विश्नोई, सुरेन्द्र सिंह, वीरेंद्रसिंह,कुणाल,कालीचरण सोहन,सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।