You are currently viewing बीकानेर से जयपुर जा रही बस को डंपर ने मारी टक्कर,एक की मौत-Road accident 

बीकानेर से जयपुर जा रही बस को डंपर ने मारी टक्कर,एक की मौत-Road accident 

Road accident  राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बस-डंपर में भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी हे। जिसमें एक की मौत हो गयी। घटना शेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र की हे। जहां पर बीकानेर से जयपुर की और जा रही बस की डंपर से टक्कर हो गयी। जिसमें एक की मौत हो गयी। देर रात ये हादसा हुआ, जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने डम्फर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसमें केबिन में बैठे एक शख्स की मौत हो गई,जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। डम्फर ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि ट्यूरिस्ट बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। आगे लगे कांच टूटकर सवारियों पर जा घुसे। घटना के वक्त तीन जनों को पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया था, जिसमें एक की मौत हो गई।
बीकानेर से जा रही ट्यूरिस्ट बस पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने मुड़ी और श्रीडूंगरगढ़ की ओर से जा रहे एक डंफर ट्रक से टकरा गई। पीबीएम में जयपुर निवासी 60 वर्षीय लोकेश खुराना ने इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया।