ऑनलाइन पेमेंट में आपके भी आ रही है समस्या,तो जाने इस समय तक सही होगी सर्विस,पढ़ें खबर-Upi problem 

Upi problem 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 1 अप्रैल की सुबह से ही ऑनलाइन पेमेंट करने में उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। विशेष रूप से एसबीआई से जुड़े ग्राहकों को सुबह से पेमेंट करने में समस्या आ रही है। जिसके चलते सोशल मीडिया लगातार लोग एसबीआई की सर्विस को लेकर शिकायत कर रहे हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन करने में परेशानी आ रही। यूपीआई पेमेंट से लेकर सभी तरह के डिजिटल लेन-देन ठप पड़े है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर करोड़ों ग्राहकों ने इसकी शिकायत की है। इस पर भारतीय स्टेट बैंक की प्रतिक्रिया आई है। एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से कहा गया है कि एनुअल मेंटनेंस एक्टिविटीज के चलते 1 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक हमारी सभी डिजिटल सर्विसेज बंद रहेंगी। हम ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे यूपीआई लाइट और एटीम चैनल्स का इस्तेमाल करें। हालांकि, एसबीआई से यूपीआई पेमेंट करने में दिक्कत सुबह से आ रही है, जबकि बैंक ने कहा है कि दोपहर एक से 4 बजे तक डिटिटल सेवाएं बंद रहेंगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!