cbi raids राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सट्टा ऐप के मामले में आज सीबीआई की टीमों ने 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। जिनमें छतीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेलउनके करीबीयों पर छापेमारी की गयी है। जिसमें उनके दो ओएसडी सौभ्या चौरसिया,विधायक देवेन्द्र यादव,निशांत त्रिपाठी व कई अधिकारी भी शामिल है। 10 से अधिक टीमें आज तड़के रायपुर से निकली। एक टीम रायपुर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंची। पूर्व सीएम के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित घर, अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित निवास और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पर कार्रवाई चल रही है। भूपेश के घर के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद समर्थक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हो गई।