राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर में पिकअप के घुसाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में पवनपुरी साउथ की रहने वाली प्रतिभा विश्नोई ने पिकअप गाड़ी में 4-5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 मार्च की रात को पवनपुरी साउथ की है। प्रार्थिया ने बताया कि वह घर में अपने बच्चों के साथ बैठी थी। इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी मकान के गेट को तोड़ते हुए उसके मकान में घुस गयी। इस दौरान गाड़ी में मौजूद लड़के जिन्होने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था,उन्होने गाली गलौच की और मारने की ऐलानिया धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
