राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में साइबर थाने में चौखुंटी निवासी धनश्याम पुत्र किशनाराम कुम्हार ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करवाया है। घटना गली नम्बर 6 गजनेर रोड़ पर 7 जुलाई की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी पत्नी टेलीग्राम चलाती है। जिसके चलते उसके साथ अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसे अपनी बातों में लेकर करीब दो लाख तैतीस हजार की ठगी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
