लाखों सिम कार्ड और हजारों व्हाट्सअप अकाउंट को भारत सरकार ने किया ब्लॉक,जाने वजह

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशभर में तेजी से साइबर क्राइम से जुड़े मामले बढ़ रहे है। साइबर क्राइम में सबसे ज्यादा व्हाट्सअप का दुरूपयोग किया जाता है। गृह मंत्रालय ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर ने डिजिटल अरेस्ट मामलों में शामिल 3962 से ज्यादा स्काइप आईडी और 83,668 वॉट्सऐप अकाउंट्स की पहचान करके ब्लॉक कर दिया है। गृह राज्य मंत्री संजय बंदी कुमार ने द्रविड़ मुनेत्र कडग़म सांसद तिरुचि शिवा के सवाल सर यह लिखित जानकारी दी। उन्होंने बताया- साइबर अपराधियों ने इन अकाउंट्स का इस्तेमाल ईडी,सीबीआई जैसी एजेंसियों के अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की थी।
इसके अलावा 28 फरवरी, 2025 तक 7.81 लाख से ज्यादा सिम कार्ड और 2.08 लाख से ज्यादा आईएमईआई नंबर ब्लॉक किए गए हैं। वहीं, 13.36 लाख से ज्यादा शिकायतों के आधार पर 4386 करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान से बचा जा सका है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!