राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीगंगानगर के कोतवाली पुलिस थाने में ऋषि मिढ्ढा ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि शिव शक्ति इंटरप्राइजेज संचालक रोहित कुमार, उसकी पत्नी पाओलीन और अनिल टाक ने उनके बेटे मेहुल मिड्ढा को दुबई के रास्ते अमेरिका भेजने और वहां नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
आरोपियों ने कहा कि कैलिफोर्निया में उनके दोस्त का आयरन कुक नामक रेस्टोरेंट है जिसमें मेहुल को नौकरी दिलवा देंगे और इसके बाद पीआर दिलवाने का भी आश्वासन दिया। 15 अगस्त 2023 को मेहुल ने अपना रिज्यूम और पासपोर्ट आरोपियों को सौंप दिया। आरोपियों ने कहा कि विदेश में व्यवस्था होने के बाद इनकम टैक्स रिटर्न, आधार कार्ड, फूड परमिट, पैन कार्ड आदि दस्तावेज भेजने होंगे।
इसके बाद परिवादी और उनके बेटे ने आरोपियों के बताए खातों में 1 सितंबर से 15 मई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से कुल 2.67 लाख रुपए ट्रांसफर किए। आरोपियों ने आश्वासन दिया कि दिसंबर 2023 तक वीजा लगवाकर दुबई भेज देंगे, फिर ओमान होते हुए अमेरिका पहुंचाकर नौकरी दिलवा देंगे।
पीडि़त ने मौजिज लोगों की मौजूदगी में आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इस बीच पीडि़त को यह भी पता चला कि आरोपियों की ओर से भिजवाए गए टिकट भी फर्जी हैं। इसके बाद ऋषि मिड्ढा ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया।
Leave a Comment