गैंगस्टर रोहित गोदारा ने मांगे थे 2 करोड़ अब पुलिस ने थमा दिया 76 लाख का बिल,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा व्यापारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अब बिजनेसमैन दोहरी दुविधा में है। लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बिजनेसमैन को व्हाट्सअप कॉल कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी। जिसके बाद अब पुलिस ने बिजनेस मैन को सुरक्षा देने 76 लाख का बिल थमा दिया है। बिजनेसमैन का कहना है कि रुपए ही होते तो वह पुलिस के पास क्यों जाता?

 

दरअसल, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दिसंबर-2023 में बनीपार्क निवासी कपड़ा बिजनेसमैन को वॉट्सऐप कॉल पर धमकी दी थी। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने तीन-बार वॉट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।

 

बिजनेसमैन का कहना है- पहली बार कॉल आने पर हल्के में लिया। दोबारा रोहित गोदारा के नाम से कॉल आया। बात करते हुए थाने पहुंच गया। वहां पर एसएचओ और एसीपी मौजूद थे, एसएचओ की कॉल पर बात करवाई। डीसीपी और एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मिलकर रंगदारी मांगने के मामले के बारे में बताया। 17 जनवरी 2024 से 24 घंटे के हिसाब से 2 गनमैन सुरक्षा में लगा दिए गए। तब से एक-एक गनमैन बदलते हुए उनके साथ ही रहते हैं। अब भी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात है।

 

14 महीने बाद अब एडिशनल डीसीपी (आसूचना एवं सुरक्षा) की ओर से बिजनेसमैन को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाने के बदले 76 लाख 17 हजार 264 रुपए जमा करवाने का बिल दिया गया है। अब तक पुलिस पर विश्वास कर चैन से सो रहे बिजनेसमैन के पास सिक्योरिटी नोटिस आने पर नींद उड़ गई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!