बीकानेर के लिए गौरव,एंजिला बनी मिसेस यूनिवर्स

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मूलरूप से बीकानेर शहर की रहने वाली एंजिला स्वामी ने राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर बीकानेर का गौरव बढ़ाया है। बीकानेर की सुन्दरी एंजिला स्वामी ने हाल ही में 24 से 28 फरवरी 2025 को आयेाजित थाईलैण्ड की राजधानी पटाया में सम्पन्न हुई मिस यूनिवर्स ब्यूटी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर मिसेस यूनिवर्स का खिताब हासिल किया है। इससे पूर्व एंजिला ने मिसेस इंडिया ऑरा ग्लोबल वर्ष 2024 का भी ताज पहन कर बीकानेर का मान बढ़ाया। इसी क्रम में वैश्विक स्तर पर हुई प्रतियोगिता में जहाँ पूरे विश्व की श्रेष्ठ महिलाओं ने हिस्सा लिया। वहीं एंजिला ने श्रेष्ठतम का खिताब हासिल कर बीकानेर का नाम रोशन किया है। एंजिला स्वामी अपने इस आत्मविश्वास व सफलता श्रेय अपने परिवारजन व जीवनसाथी हेमन्त स्वामी को देती है, जो मौदा एनटीपीसी नागपुर में वरिष्ठ प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है। एंजिला के दो पुत्रियाँ है तथा इनके पिता सत्यनारायण स्वामी एवं ससूर सूर्य नारायण स्वामी ने वर्तमान युग के साथ आगे बढ़ते हुए एंजिला को प्रोत्साहित किया।आज के युग में वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता में सुन्दरता को ही नहीं बल्कि बुद्धिमता, व्यवहार व सम्पूर्ण व्यक्तित्व को परखकर निर्णय लिया जाता है। वहीं एंजिला ने यह खिताब अपने नाम कर यह साबित कर दिया कि बीकानेरी व्यक्ति विश्व के किसी भी कोने में जाए वह अपनी छाप छोड़े बिना नहीं रहता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!