You are currently viewing जयपुर रोड़ पर कार ने स्कूटी को मारी टक्कर

जयपुर रोड़ पर कार ने स्कूटी को मारी टक्कर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फॉर व्हीलर वाहन चालक द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के एलआईसी ऑफिस के सामने 26 फरवरी की रात की है। इस सम्बंध में रितु अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि फॉर व्हीलर वाहन के चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए उसके पिता की स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थिया के पिता को चोटें आयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।