आईस्टार्ट के तहत कल होगा आउटरीच और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से आईस्टार्ट कार्यक्रम, आइसा कार्यक्रम और आईस्टार्ट स्कूल कार्यक्रम के तहत जिले में मंगलवार को संभाग स्तरीय आउटरीच और जागरूकता कार्यशाला का आय़ोजन राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार सेमिनार हॉल में होगा। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी गगन भाटिया ने बताया कि कार्यशाला में युवाओं को एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, एक्सटेंडेड रियलिटी (AVGC-XR), रोबोटिक्स, कोडिंग इत्यादि के क्षेत्र में करियर बनाने और इन क्षेत्रों के भविष्य के बारे में विस्तृत जानकारी जयपुर से आ रही एक्सपर्ट टीम द्वारा दी जाएगी।

 भाटिया ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आईस्टार्ट और आईस्टार्ट स्कूल कार्यक्रमों के साथ-साथ उद्योग-संरेखित कौशल और उद्यमशीलता के अवसरों पर प्रकाश डालते हुए अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सेलेरेटर (एआईएसए) कार्यक्रम के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। विद्यार्थियों, स्टार्टअप और इच्छुक उद्यमियों को लक्षित करते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला डिजिटल अर्थव्यवस्था में उभरते उद्योग के रुझान और कैरियर मार्गों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करेगी।

 भाटिया ने बताया कि प्रतिभागी एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्र के विकास, ऑनलाइन खेल विकास में करियर के अवसरों और एआई-संचालित उद्यमिता पर इंटरैक्टिव सत्रों में भाग लेंगे। शिक्षा जगत और स्टार्टअप से 150 से अधिक प्रतिभागियों को एक साथ लाने वाला यह कार्यक्रम ज्ञान के आदान-प्रदान, नेटवर्किंग और करियर मेंटरशिप के लिए एक गतिशील मंच के रूप में काम करेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!