You are currently viewing ओवरलोड़ 16 गाडिय़ों से वसूला 35 लाख का जुर्माना,खनिज विभाग की कार्रवाई

ओवरलोड़ 16 गाडिय़ों से वसूला 35 लाख का जुर्माना,खनिज विभाग की कार्रवाई

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ओवरलोड़ गाडिय़ों के खिलाफ खनिज विभाग की विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पर बीकानेर से खनिज की ओवरलोड़ गाडिय़ों को पकड़ा गया है। खान निदेशालय की विजिलेंस टीम ने बीकानेर की खानों से ओवरलोड भरकर निकली सिलिका सेंड की 16 गाडिय़ां श्रीगंगानगर में पकड़ी हैं जिन पर करीब 35 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका गया है। रवन्ने में वजन 20 टन दर्ज था, जांच में मिला 70 टन खनिज।

बीकानेर से बजरी और सिलिका सेंड की सैकड़ों गाडिय़ां रोजाना श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, हरियाणा-पंजाब सहित अनेक स्थानों पर जाती हैं। खानों से खुलेआम ओवरलोड गाडिय़ां भरकर निकाली जा रही हैं और उनके रवन्ने में वजन कम बताया जा रहा है। इसकी शिकायत खान एवं भूविज्ञान विभाग के उदयपुर स्थित निदेशालय को मिली तो वहां से गुपचुप तरीके से विजिलेंस की टीम भेजी गई। एमई प्रकाश माली की देखरेख में इस टीम ने बीकानेर की खानों से सिलिका सेंड की रवन्ना पर बेखौफ निकली 16 ओवरलोड गाडिय़ों को श्रीगंगानगर में पकड़ा है। इन गाडिय़ों में विभागीय एम्पैनल्ड तुलाई यंत्र से 20 टन खनिज बताया गया है, लेकिन वास्तव में 50 से 70 टन खनिज भर रखा है।

 

विजिलेंस टीम ने करीब 35 लाख रुपए की शास्ती तय की है। निदेशालय से आई विजिलेंस टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई से ओवरलोड खनिज निर्गमन करने वालों में हड़कंप मचा है। खनिज बजरी और सिलिका सेंड देखने में एक जैसे ही हैं। जांच की जाएगी कि गाडिय़ों में कहीं सिलिका सेंड के नाम पर बजरी तो नहीं भरी रखी है।