You are currently viewing महाकुंभ से नागौर लौट रही बस में लगी आग,एक श्रद्धालु जला जिंदा

महाकुंभ से नागौर लौट रही बस में लगी आग,एक श्रद्धालु जला जिंदा

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रयागराज महाकुंभ सहित अनेक धार्मिक स्थानों की यात्रा कर लौट रही बस में अचानक आग लग जाने की खबर सामने आयी है। यह बस नागौर के मूंडवा से गई थी। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 41/200 के पास यह हादसा हुआ। रात के समय सभी यात्री सो रहे थे। अचानक बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को तुरंत रोका और यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया।श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस में आग लगने से एक श्रद्धालु जिंदा जल गया, जबकि 51 यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में 6 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार
श्रीश्याम ट्रेवल्स की यह बस मूंडवा से महाकुंभ के करीब 10 फेरे लगा चुकी थी। कंपनी का नियमित रूट प्रयागराज महाकुंभ स्नान, अयोध्या दर्शन और मथुरा दर्शन का है। इस बार भी अधिकतर यात्री मूंडवा से ही महाकुंभ गए थे।