राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के सागर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीकुंड सागर बीकानेर में सड़क सुरक्षा शिक्षा एवं यातायात नियम जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाला प्रधानाचार्या ललिता वर्मा रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री करणी मोटर ड्राइविंग स्कूल नोखा एवं विकास मोटर ड्राइविंग स्कूल बीकानेर की संचालिका विजय लक्ष्मी राजपुरोहित ने की। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में 395 से अधिक छात्र – छात्राएं एवं अध्यापकगण स्टाफ आदि उपस्थित रहे। जिन्होंने सड़क सुरक्षा विषय के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। चौपहियां वाहन चलाते समय आगे और पीछे बैठी सभी सवारी आवश्यक रूप से सीट बेल्ट लगाना एवं दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने और दो से अधिक सवारी नहीं बैठने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने गतिसीमा का पालन करने ,सावधानी से वाहन चलाने के साथ ही ट्रैफिक सिग्नल एवं ज़ेबरा क्रॉसिंग पर बरती जाने वाली सावधानियां के संबंध में जागरूक किया गया।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य ललिता वर्मा उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं अध्यापकगण स्टाफ आदि को सदैव यातायात नियमों की पालन करने के लिए शपथ ग्रहण करवाई और अपने घर परिवार जानकारी में भी सबको यह यातायात नियमों की पालना करने एवं सड़क दुर्घटना के समय पीडि़त की मदद करने के लिए प्रेरित किया गया। ड्राइविंग स्कूल की संचालिका विजयलक्ष्मी राजपुरोहित द्वारा लोगों को सेफ ड्राइविंग, डिफेंसिव ड्राइविंग और बेसिक ट्रेफिक नियम आदि की जानकारी दी गई। यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए बनाया गया कैलेंडर भी स्कूल में वितरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रभा राजपुरोहित एवं सोनू राजपुरोहित द्वारा किया गया।