दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी ने दिए बड़े संकेत,राजनीति से सन्यास का इशारा,प्रभारी को लेकर भी उठाए सवाल,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले पश्चिमी राजस्थान के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने एक बार फिर नए संकेत दिए है। एक टीवी मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में भाटी ने भाजपा के कई नेताओं पर भी तीखे कटाक्ष किए है। वहीं अपनी राजनीति पारी के समाप्त होने को लेकर भी संकेत दिए हे। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने दिए एक साक्षात्कार में खुलकर बात कहीं।

भाटी ने संगठन के चुनाव को लेकर भी कटाक्ष किए। भाटी ने मंडल अध्यक्षों की घोषणा को लेकर कहा कि संगठन का काम पहले से नियोजित था। ऐसे में कुछ लोगों ने अपने प्रभाव का उपयोग कर अपने लोगों को लाने के लिए ये देरी की। भाटी ने कहा कि ये प्रयास धरातल के कार्यकर्ता को नकारने के लिए किया जा रहा है। भाटी ने कहा कि जिला अध्यक्ष पर ऐसा नेता आएगा कि लोग कहेंगे ये कोन है। भाटी ने दबाव में जिला अध्यक्ष की घोषणा को लेकर मुखर होकर अपनी बात कहीं। भाटी ने कहा कि इससे संगठन को नुकसान होगा।

 

भाटी ने कहा कि धरातल से जुड़े लोगों को मौका मिलना चाहिए अन्यथा संगठन को नुकसान होगा। भाटी ने कहा कि धरातल के नेता को मौका नहीं मिलेगा तेा धरातल धीरे-धीरे खिसक जाएगा।
भाटी ने बीकानेर के प्रभारी दशरथ सिंह को लेकर भी तल्ख अंदाज में अपनी बात कहीं। भाटी ने कहा कि दशरथ सिंह जैसे-तैसे बीकानेर में जिम्मेवारी लेकर आ जाते है जबकि उनकी भूमिका पहले भी संदिग्ध रही हैं। भाटी ने कहा कि उनकी कार्यशीली पर प्रशनचिन्ह लगा हुआ है।

भाटी ने कहा कि हमे जब भी जिम्मेवारी मिली तो हमने संगठन के लिए काम किया। जिला परिषद,पंचायत समिति,नगर पालिका भाजपा की बनवाई अगर कोई दूसरा है तो बता दो।
भाटी ने राजनीति के सन्यास को लेकर भी अपनी बात कहीं। भाटी ने कहा कि जिस प्रकार से राजनीति में निर्णय हो रहे है। उसको देखकर मन दुखी हो जाता है। ऐसे में अब सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने का विचार बना रहा हूं।

भाटी ने कांग्रेस राज में हुए कामों को लेकर भी आपति जताई। भाटी ने कहा कि हमारी शिकायत के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है तो फिर मन दुखी होता है। बता दे कि पूर्व मंत्री भाटी लगातार अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाते रहे हें। बीते दिनों भी जब खेजड़ी के सरंक्षण को लेकर बीकानेर बंद का आव्हान किया था तो खुलकर समर्थन दिया था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!