राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्कार्पियों में आए लोगों द्वारा लोहे के सरियों से मारपीट करने और पैसे छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर थाने में वार्ड नम्बर 32 के रहने वाले हीराराम पुत्र किशनाराम ने राजकुमार पुत्र रामनिवास,राजेन्द्र ीााट,राजेश कुकणा,अशोक,हरी खोड व 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 21 दिसम्बर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित स्कार्पियों गाड़ी लेकर आए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित प्रार्थी के भाई केशराराम व नापासर के गजानंद जोशी के साथ लाठियों और लोहे के सिरयों से मारपीट कर पैर तोड़ दिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने 1 लाख 20 हजार रूपए भी छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment