राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान में बाल श्रम कर रहे एक नाबालिग को मुक्त करवाया गया है। यह कार्रवाई फड बाजार चौराहे पॉइंड पर की गयी हे। जहां पर मानव तस्करी टीम द्वारा एक गर्म ऊनी कपड़ों की अस्थाई दुकान पर दबिश दी गयी। जहंा पर नाबालिग काम कर रहा था। टीम ने मौके से नाबालिग को मुक्त करवाया और बाल कल्याण समिति कसे सुपुर्द किया है। टीम ने कोटगेट थाने में सेल के मालिक के खिलाफ बालश्रम प्रतिषेध व किशोर न्याय अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Leave a Comment