राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चोरों की धमाचौकड़ी जारी है। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में घरों में सेंधमारी की खबरें सामने आ रही है। ऐसा ही मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र से सामने आए है। सेक्टर सी में रहने वाले जितेन्द्र माथुर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चेारों ने उसके घर में सेंधमारी कर जेवरात चोरी कर लिए।
वहीं सेक्टर सी में रहने वाली सुनीत कुमारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताय कि उसके घर पर कोई नही था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर जेवरात व 35 हजार की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment