HTML tutorial

बाजार से घर जा रहे दो दोस्तों पर लाठी,डंडो से किए वार




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाजार से घर से जा रहे दो दोस्तों के साथ लाठी,डंडो से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में वार्ड नम्बर 10 के रहने वाले पुनमचंद ने राजुनाथ,बीरबलनाथ,केलाशनाथ व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लूणकरणसर में 14 दिसम्बर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने दोस्त राकेशनाथ के साथ बाजार से घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे आरोपित ने दोनो पर लाठी,डंडो से वार किया। जिससे दोनो के चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!