राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ढोल बजाकर दो सरकारी विभागों के कार्योलयों को कुर्क करने के नोटिस को लेकर खबर सामने आयी है। मामला सुजानदेसर के सूरज विहार कॉलोनी का है। जहां पर मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति नहीं करने पर लोक अदालत ने सरकारी विभागों को इनकी पूर्ति करवाने के आदेश दिए लेकिन पूर्ति नहीं करवा पाने पर इनके कुर्की के आदेश चस्पा कर दिए गए है। सेल अमीन की टीम ढोल बजाकर इन कार्यालयों में पहुंची और कुर्क किए जाने का नोटिस चस्पा किया।
सुजानदेसर की सूरज विहार कॉलोनी यूआईटी से अप्रूव कराई गई। लेकिन, लेकिन कॉलोनाइजर और डेवलपर्स ने वहां मूलभूत सुविधाएं, पानी तक की व्यवस्था नहीं की। कॉलोनी निवासी ने इस संबंध में 5 जुलाई, 23 को स्थाई लोक अदालत में वाद पेश किया। सुनवाई के बाद लोक अदालत ने 21 जून, 24 को नगर विकास न्यास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नयाशहर, कीर्ति स्तंभ के पास कार्यालय के अधीक्षण अभियंता और कलोनाइजऱ एवं डेवलपर्स ललित व्यास को पाइप लाइन डालकर पानी की टंकी बनाने के आदेश दिए।
इन आदेशों की पालना नहीं होने पर वादी ने अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक के समक्ष इजराय की अर्जी लगाई। सुनवाई के बाद कोर्ट की पीठासीन अधिकारी पल्लवी ने 22 अक्टूबर को संबंधित विभाग के कार्यालयों पर कुर्की के नोटिस चस्पा करने के आदेश दिए। सोमवार को सेल अमीन नवनीत नारायण जोशी की टीम यूआईटी, पीएचईडी के दोनों कार्यालयों और कॉलोनाइजर के यहां पहुंची। ढोल बजाकर इन कार्यालयों पर कुर्की नोटिस चस्पा किए।
Leave a Comment