86 दिनों में बीकानेर की बेटियों ने की ऑल इंडिया की राइड,कल पहुंचेगी बीकानेर

राजस्थान 1st  न्यूज,बीकानेर। बीकानेर की दो बेटियां 86 दिनों में आल इंडिरूा की राइड कर बीकानेर लौटेगी। इसी कड़ी में कल 11 दिसम्बर शाम 4 बजे कैप्टन चन्द्र चौधरी सर्किल पर भव्य स्वागत किया। बीकानेर की बेटियों अंजना राठौड़ (शिक्षक, जयपुर), जो कि प्रभुसिंह राठौड़
की पुत्री हैं, और निर्मला गोदारा (पीएनबी अधिकारी), जो कि प्रभुराम
गोदारा की पुत्री हैं, ने अपनी ऑल इंडिया राइड का कल सफल समापन करेगी। यह यात्रा 17 सितंबर 2024 को बीकानेर के चंद्रा चौधरी सर्कल से शुरू हुई थी और 11 दिसंबर 2024 को वहीं समाप्त होगी।

यात्रा का विवरण
दोनों राइडर्स ने अपनी यात्रा की शुरुआत भारत के उत्तर से की, जहां उन्होंने खारदुंगला पास (17,982 फीट, विश्व का दूसरा सबसे ऊंचा पास), सियािचन बेस कैंप , बारा-लाचा पास (16,040 फीट), और ज़ोिजला पास (11,649 फीट) जैसे कठिन रास्तों को पार किया। इसके बाद, उन्होंने नॉर्थईस्ट की ओर रुख किया, जहां उन्होंने सेला पास (13,700 फीट) और बुमला पास (15,200 फीट), जो चीन से सीमा साझा करता है, को साहसपूर्वक पार किया।

उत्तर पूर्व के कड़ाके की ठंड और कठिन ऑफ-रोडिंग के बावजूद, दोनों ने अद्भुत साहस दिखाया। इसके बाद वे सिलगुड़ी (चिकन नेक) होते हुए कोलकाता के रास्ते दक्षिण भारत पहुँचीं। वहाँ उन्होंने भारत के प्रसिद्ध मंदिरों, जैसे लिंगराज, कोणार्क, रामेश्वरम (22 कुंड स्नान), और पुरी में दर्शन किए। दक्षिण के अंत बिंदु कन्याकुमारी से होते हुए, उन्होंने पश्चिम भारत में एमपी और गुजरात के रास्ते राजस्थान की ओर बढ़ते हुए यात्रा का समापन करेगी।

यात्रा का उद्देश्य
इस यात्रा का उद्देश्य भारत की विविध संस्कृति, भाषा, भोजन, परिधान, और भौगोिलक विविधता का अनुभव करना था। लगभग 30,000 किलोमीटर की इस यात्रा को दोनों राइडर्स ने मात्र 86 दिनों में पूरा करने जा रही है। अंजना राठौड़ का उद्देश्य था: कम स्क्रीन समय, अधिक जीवन अनुभव,जबकि निर्मला गोदारा का संदेश था: महिला सशक्तिकरण

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!