HTML tutorial



]

बीकानेर पुलिस का एक्शन,हार्डकोर को किया निरुद्ध


राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए हार्डकोर को निरुद्ध किया है। बीकानेर पुलिस ने सदर क्षेत्र के हार्डकोर अपराधी को निरुद्ध किया है।
पुलिस के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के भुट्टों का बास निवासी सलमान भुट्टा पुलिस थाना सदर का हिस्ट्रीशीटर व एटीएस एवं एसओजी द्वारा अनुमोदित हार्डकोर अपराधी है, जिसके विरुद्ध बीकानेर जिले में अलग-अलग पुलिस थानों में गंभीर प्रकरण जैसे हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट व फिरौती जैसे कुल 29 प्रकरण दर्ज है। जिसे पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 2006 के तहत जिला मस्ट्रिेट के समक्ष इस्तगासा पेश किया। जिनके द्वारा धारा (3) राजपासा एक्ट के तहत अपराधी सलमान भुट्टा को निरुद्ध करने के आदेश जारी किए। जिसकी पालना में पुलिस ने गिरफ्तार कर केन्द्रीय कारागृह में दाखिल करवाया।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!