राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बुजुर्ग के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। जानरकारी के अनुसार नत्थुसर बास में रहने वाले 70 वर्षीय नाथुराम कच्छावा आज दोपहर करीब 12 बजे घर से बिना बताएं निकल गए थे जो कि खबर लिखे जाने तक नहीं मिले। परिजनों ने बताया कि नाथुराम कच्छावा दुबले पतले शरीर के है और सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ है। यदि किसी को कोई जानकारी हो तो 9001034360,9214547666 पर सूचना दे।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment