राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा कृषि विश्वविद्यालय में फ़ीस बढ़ोतरी और अन्य समस्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जहां छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को उठाया।
प्रांत एग्रीविजन संयोजक नवीन चौधरी ने बताया की कुलपति कक्ष की ओर कूच किया और वहाँ पहुंचकर कुलपति से मिलने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस से हल्की नोकझोंक हुई लेकिन कुलपति के अनुपस्थित होने के कारण कुलसचिव से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फ़ीस बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने, परिसर में गंदा नाला ,छात्र छात्राओं को डिग्री खऱाब करने की धमकी देने ,मेस व केंटीन के खाने की गुणवता में सुधार करने सहित और अन्य प्रशासनिक समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
जोधपुर प्रांत सहमंत्री मोहित जाजडा ने बताया की लंबे समय से हमारी माँगों पर सिफऱ् आश्वाशन मिल रहा है और विश्वविद्यालय को कुलपति ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है और विश्वविद्यालय प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे आगामी दिनों में आंदोलन को और तेज करेंगे। महानगर मंत्री मेहूल शर्मा ,जसराज ,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Leave a Comment