आप ने घोषित किए 20 उम्मीदवार
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिल्ली में चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। आप ने 20 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है।
दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज (9 दिसंबर) जारी कर दी। दिल्ली में विधानसभा के चुनाव फरवरी में कराए जा सकते हैं, इससे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आप की इस लिस्ट में मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है। उन्हें पटपडग़ंज की जगह जंगपुरा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं हाल ही में आप में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा को पटपडग़ंज सीट से टिकट दिया गया है। दूसरी लिस्ट में हाल ही में आप में शामिल हुए कई चेहरों को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। आप ने नरेला- दिनेश भारद्वाज,तिमारपुर- सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू,आदर्श नगर- मुकेश गोयल, मुंडका- जसबीर कराला,मंगोलपुरी- राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी- प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक- पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी), पटेल नगर- प्रवेश रतन, मादीपुर- राखी बिडलान, जनकपुरी- प्रवीण कुमार, बिजवासन- सुरेंद्र भारद्वाज, पालम- जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा- मनीष सिसौदिया, देवली- प्रेम कुमार चौहान,त्रिलोकपुरी- अंजना पारचा, पटपडग़ंज- अवध ओझा, कृष्णा नगर- विकास बग्गा, गांधी नगर- नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा- पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी, मुस्तफाबाद- आदिल अहमद खान को उम्मीदवार बनाया है।
मनीष सिसोदिया की जगह पार्टी बदलकर आए नेता को मिली टिकट
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment