राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सअप समय समय पर अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट लाता रहता है। यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी ने फिर एक बार नया फीचर जोड़ा है। व्हाट्सअप का नया फीचर अब यूजर्स को जरूरी मैसेज भूलने नहीं देगा। वॉट्सऐप ने अपने करीब 4 बिलियन यूजर्स के लिए तगड़ा फीचर पेश किया है। इस फीचर का नाम मैसेज रिमांडर, जिससे जरूरी मैसेज का पता चल जाएगा।
वॉट्सऐप का मैसेज रिमांडर फीचर्स यूजर्स को उन मैसेज का रिमाइंड कराएगा जो उन्होंने अभी तक पढ़ा नहीं है। पहले यह रिमाइंडर फीचर सिर्फ स्टेटस अपडेट के लिए उपलब्ध था हालांकि, ये फीचर अभी कुछ ही यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है लेकिन टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
मैसेज रिमांडर में यूजर्स को सेटिंग में अब अब रिमाइंडर का टॉगल मिलेगा। टॉगल को इनेबल करने पर आपको वॉट्सऐप के अनरीड मैसेज और स्टेटस का रिमाइंडर मिलेगा। यह टॉगल यूजर्स के लिए पहले भी उपलब्ध था। हालांकि, ये केवल स्टेटस रिमाइंडर के लिए काम करता है। ये फीचर आने से लोगों का मैसेज मिस नहीं होगा।
Leave a Comment