राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक समय में राहुल गांधी के करीबी नेताओं में शामिल रहने वाले कलकी पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम लगातार राहुल गांधी पर हमलावर रहे हैं। आचार्य सीधे तौर पर राहुल गांधी को टारगेट करते हुए हमला कर रहे हैं। आज फिर उनका सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस का काम तमाम करने के बाद अब इंडिया गठबंधन का पिण्ड दान करेंगे राहुल गांधी। जिसके बाद से लगातार सियासी चर्चाएं हो रही है।
वहीं दूसरी तरफ मीडिया से बातचीत करते हुए आचार्य ने कहा कि जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए वो काम राहुल गांधी ने कर दिया। अंग्रेज कांग्रेस को खत्म करना चाहते थे लेकिन नहीं कर पाए अब राहुल गांधी ने यह कर दिखाया। आचार्य यहीं नहीं रूके और कहा कि अब कांग्रेस के बाद बारी इंडिया गठबंधन की है। जिसे राहुल गांधी जल्द ही खत्म कर देंगे।
बता दे कि बीते दिनों ही इंडिया गठबंधन में विवाद की खबरें सामने आयी थी। ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्हें मौका मिलेगा तो वो पश्चिम बंगाल से इंडिया ब्लॉक को लीड़ करेगी।
Leave a Comment