राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही है। बंगाल हो या फिर महाराष्ट्र। दोनो जगहों से अलग-अलग खबरों के बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है। महाराष्ट्र में बाबरी विध्वंस को लेकर सपा ने शिवसेना पर निशाना साधा है। शिवसेना उद्धव गुट की और से बाबरी विध्वंस को लेकर विज्ञापन जारी कर बधाई दी गयी। जिसके बाद सपा आग बबूला हो गयी और महाराष्ट्र में गठबंधन से किनारा कर लिया है।
समाजवादी पार्टी ने शनिवार को ऐलान किया है कि वह महाराष्ट्र में एमवीए से अलग हो रही है। साथ ही यह भी कहा कि शिवसेना उद्धव गुट और भाजपा में कोई फर्क नहीं। दरअसल, शिवसेना ने अखबार में विज्ञापन देकर बाबरी मस्जिद ढहाने वालों को बधाई दी थी।
वहीं दूसरी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा-महाराष्ट्र और उपचुनावों में इंडिया ब्लॉक के खराब प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, मैंने इंडिया गठबंधन बनाया। इसका नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सकते, तो मुझे मौका दें। मैं बंगाल से ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं। ममता बनर्जी के बयान का शिवसेना के सांसद संजय राउत और समाजवादी पार्टी ने समर्थन किया है।
Leave a Comment