राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महाराष्ट्र में सीएम पद की शपथ लेेने के बाद अब सीएम ने एक संकेत की और इशारा किया है। सीएम फण्डवीस ने राज ठाकरे को लेकर यह संकेत दिए है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे के खिलाफ लड़कर भी उन्हें अच्छे वोट मिले। उनके कई उम्मीदवारों को अच्छे वोट मिले हैं। उनके और हमारे विचार काफी हद तक मेल खाते हैं। हम निश्चित रूप से उन्हें सरकार में साथ रखने में रुचि रखते हैं।
सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान से संकेत मिल रहा है कि महाराष्ट्र के नगर पालिका चुनाव बीजेपी मनसे के साथ मिलकर लड़ सकती है। इस बार के विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन में तीन बड़ी पार्टियां थीं। ऐसे में राज ठाकरे की पार्टी को ज्यादा सीटें दे पाने की गणित ठीक नहीं बैठ सकी। इस बात से नाराज होकर राज ठाकर ने अकेले लडऩे का फैसला लिया था।
हालांकि, लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने महायुति का पूरी तरह से समर्थन किया था.।इसके चलते अब सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है कि जहां भी संभव होगा, वह राज ठाकरे को अपने साथ लेंगे। हो सकता है कि नगर निगम चुनाव में भी दोनों पार्टियां गठबंधन करें।
Leave a Comment