राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नाबालिग द्वारा चाकू से सुसाइड का प्रयास करने की खबर सामने आयी है। घटना खाजूवाला क्षेत्र की है। जहां पर 17 वर्षीय नाबालिग बालिका ने चाकू से सुसाइड का प्रयास किया। जिसके चलते खून से नाबालिग लथपथ हो गई। आसपसास के लोगों के सहयोग से नाबालिग को अस्पताल ले जाया गया।
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार नाबालिग ने चाकूू से गले को काटने का प्रयास किया। जिसके बाद पेट पर भी कट लगा लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल नाबालिग के सुसाइड का प्रयास करने के मामले में कारण सामने नहीं आए है।
Leave a Comment