राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फीडर रख-रखाव/पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 07 दिसम्बर कोप्रात: 06 बजे से 09:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग के अनुसार कल बागवानो का मौहल्ला, गरासियो का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, नाथु की ताल, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़ आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
प्रात: 08:30 बजे से 11: 00 बजे तक उस्तबारी के बाहर, जुगल भवन के पास, भट्टड़ो का चौक, हरिजन बस्ती, अरलोई हनुमान मन्दिर, श्रीरामसर, हर्षोलाव तलाब के पास, छोटा रानीसर, सुथारो की तलाई, डारा भवन, कुटा डुगंरी, शीतला गेट अंदर-बाहर, ताजिया चौकी आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
प्रात: 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय धाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, कल्ला फैक्ट्री आदि का क्षेत्र।
तो दोपहर 03 बजे से सांय 05 बजे तक कलैक्ट्रेट, कचहरी, धोबी धोरा, एस.बी.आई. बैंक आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
Leave a Comment